सपना नहीं जो आप नींद में देखते है !
यह तो एक ऐसी चीज हैं जो !!
आपको नींद ही नहीं आने देती !!!
शिक्षा जो संस्कारयुक्त हो और जिसमें आधुनिकता का समावेश हो, संस्कृति के प्रति सम्मान हो, जो चारित्रिक गुणों को दर्शाए, जो एक ऐसे चरित्र का निर्माण करे जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन सके वह ही वास्तविक शिक्षा है।
रावत सीनियर सैकण्डरी स्कूल विवेक विहार एक ऐसा स्वस्थ वातावरण देता है जिसमें विद्यार्थी अपनी समस्त प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्राप्त करते है एवं शिक्षा के समस्त आयामों से परिचित होते है। यहाँ विविध तकनीको के प्रयोग से शिक्षा को रूचिकर माध्यम से दिया जाता है जिससे विद्यार्थी उसे दिन प्रतिदिन के जीवन में आचरित कर सके।
विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न विद्याओं से परिचित कराया जाता है जिसे वे अपने मनचाहे क्षेत्र में कैरियर विकसित कर सके। विभिन्न शिक्षक उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में दिशा निर्देश देते है एवं जीवन में अग्रसर होने के लिए प्रेरित करते है। यह विद्यार्थियों के लिए एक उपयुक्त स्थान है जहाँ से वे जीवन शिक्षा को प्राप्त कर सकते है।

Balram Rao

Director MD Intermediate College