About MD Education
MD Intermediate College की वेबसाइट में स्वागत है । हम आशा करते है कि आप अपनी इच्छित सारी सूचनाये इससे पा सकेंगे और यह कि यह वेबसाइट हमारे अद्भुत विद्यालय के जीवन के बारे में एक अंतर्ज्ञान प्रदान करेगा । हम MD Intermediate College के रूप में श्रेष्ठता की प्रतिबद्धता सहित स्तरीय शिक्षा के क्षेत्र में विस्तृत हित रखते हैं । रामबर, कुशीनगर में हमारा पहला विद्यालय जो 2009 में प्रारंभ हुआ 9 वर्षों की अवधि में विकसित हुआ ।मैना देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (MD Intermediate College) वस्तुतः एक खोज का स्थान है । हमारा लक्ष्य सारे बालकों के प्रतिभाओं के विकास उनकी क्षमता तक पहुचानेऔर हमारे साथ उनके बिताए समय को खुशहाल बनाना है । हम उच्चतम गुणवत्ता वाले अधिगम को विद्यालय में प्रदान करने हेतु लगातार परिश्रम करते हैं । एक शिक्षण विद्यालय के रूप में हम समानता शिक्षणात्मक विद्यालय संगठन के माध्यम से प्रशिक्षण और सहारा प्रदान करने में सौभाग्यशाली हैं ।
Our Facilities
MD Education Provides facilities For Overall Devlopment Of Student